Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आत्म हत्या के लिए प्रयासरत महिला की पुलिस ने बचाई जान


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत पचरूखिया गांव निवासी एक 22 वर्षीय विवाहित महिला के आत्म हत्या के प्रयास को समय से पहुंची पुलिस ने विफल कर महिला की जान बचा ली।
गुंजन देवी का पती श्रीभगवान परदेश से आने के बाद होम क्वारंटाइन है। गत शनिवार की देर सायं किसी बात को लेकर महिला का अपने पति से अनबन व विवाद हो गया। तनाव में आकर महिला आनन फानन अपनी जान देने जा रही थी । इस दौरान बीच बचाव में पति श्रीभगवान घायल हो गया। घर के अंदर हंगामा होते देख अनहोनी की आशंका से किसी ब्यक्ति ने 112 नं पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे एस आई मायाशंकर दूबे ने महिला को समझा बुझा कर बच्चों व परिवार के हित में  आत्म हत्या करने से रोक (मना) कर दिया। महिला के एक लड़का व लड़की दो बच्चे है। पुलिस की सतर्कता से महिला की जान बच जाने से परिवार तथा आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली ।


पुनीत केशरी

No comments