Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उप जिलाधिकारी के निर्देशन में कोटेदारों को राशन की निकासी



सिकन्दरपुर, बलिया । उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर संगम लाल यादव के निर्देशन में नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी विपणन केंद्र पर पहुंचकर रोस्टर के हिसाब से  पन्दह ब्लॉक के कोटेदारों की निकासी अपनी देखरेख में शुरू कराई कोटेदारों द्वारा बराबर यह शिकायत की जा रही थी गोदाम से घटतौली की जाती है और सही वजन नहीं दिया जाता है, जिससे लोगों में वितरण करते समय काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन रविवार को नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी ने अपने सामने निकासी समस्त निकासी कराते समय सही मात्रा में दिलवाया गया। नायब तहसीलदार घनश्याम त्रिपाठी ने कहा कि अब कोटेदार कि भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि लोगों मे सही मात्रा में राशन दे। सरकार की मांशा है कि लाभार्थियों को इसका लाभ मिले। इसमें कहीं से भी शिकायत मिली तो निश्चित कार्रवाई कि जाएगी।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments