अचानक जब भरभरा कर गिरी दीवार जानें फिर क्या हुआ
सिकंदरपुर, बलिया। दरवाजे के बाहर बैठे व्यक्ति के ऊपर अचानक दीवार के भरभरा कर गिर जाने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के डूंहा बिहरा निवासी बाबूलाल (60) शनिवार की सुबह अपने दरवाजे के बाहर बैठकर दातुन कर रहे थे कि अचानक बारिश से जर्जर हो चुकी दीवाल उनके ऊपर भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवाल के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों सहित परिजन दौड़ते हुए बाहर आए और उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments