युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या
सुखपुरा(बलिया) : कस्बे के पूरापर मुहल्ले में मंगलवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिये बलिया भेज दिया।शशिकान्त उपाध्याय (32)पुत्र स्वामी नाथ उपाध्याय भिलाई में अपने परिवार के साथ रहता था जहां वह कोई काम करता था।एक हफ्ता पहले वह अकेले भिलाई से सीधे अपनी ससुराल बभनौली (बेरूआरबारी) आया।वहां कुछ दिन रूकने के बाद मंगलवार की शाम वह यहां अपने घर आया।रात को उसने धोती का फंदा बनाकर पंखे से झूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी। इस समय यहां उसके घर पर कोई नहीं है।उसके पिता और उसकी भाभी लखनऊ में हैं।लखनऊ से उसकी भाभी शोभा उपाध्याय ने यहां एक पड़ोसी के यहां फोन कर कहा कि शशिकान्त फोन नहीं उठा रहा जरा घर जाकर देखिये कि वह कहाँ है।पता चला है कि वह अपनी ससुराल में झगड़ा कर आया है।पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो दरवाजा खुला था।जब वह अंदर गये तो वह पंखे से लटकते मिला।पड़ोसी ने इसकी सूचना तत्काल थाना सुखपुरा को दी।थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट - अनिल सिंह
No comments