रेलवे ट्रैक के पास मिला अधेड़ का क्षत-विक्षत शव
चितबड़ागांव, बलिया। बुधवार 6 मई की शाम माल्देपुर रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ का शव क्षत-विक्षत रूप में मिला जिसकी शिनाख्त अज्ञात के रूप में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाकांत यादव (55 वर्ष) उर्फ अमर पहलवान जो चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो ग्राम के निवासी थे। बुधवार शाम माल्देपुर रेलवे ट्रैक के पास उनका क्षत-विक्षत मृत शरीर पाया गया और उनकी शिनाख्त अज्ञात के रूप में की गई ।
गुरुवार 7 मई को सूचना मिलने पर परिजन लाश के लिए बलिया पहुंचे। मौत का कारण अज्ञात रहा ।
रिपोर्ट : अतुल कुमार तिवारी
No comments