Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुकान खोलने को लेकर हुआ विवाद, दो घायल




रेवती (बलिया) : नगर के गुदरी बाजार में सोमवार की सुबह  दुकान खोलने व न खोलने को लेकर हुए विवाद में दो  दुकानदार घायल हो गये।

सोमवार को सुबह लाक डाउन में छूट जानकर चिन्हित दुकानदारों के अलावे कुछ अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें खोल दी । लाक डाउन का उलंघन होते देख पुलिस द्वारा पहलें से खुल रही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक खोलने तथा शेष दुकानों को बंद करा दिया गया तथा कहा गया की इस संबंध में जिलाधिकारी का सायं तक कोई निर्णय आने पर जानकारी दी जायेगी.


इसी दौरान गुदरी बाजार में मनोज केशरी किराना व महेश केशरी मिठाई दुकानदार के बीच किराना तुम्हारी खुलेंगी तो हमारी मिठाई क्यो बंद रहेगी को लेकर हुई वाद विवाद में जमकर मारपीट होने से संजय केशरी (36 वर्ष) वर्ष व विक्की केशरी (25 वर्ष) घायल हो गये । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों का सी एच सी पर भर्ती करा कर उपचार कराया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी





No comments