बलिया में बीसीडीए ने आरोग्य सेतु के माध्यम से ई-फार्मेसी को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
बलिया: आल इंडिया आर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर जिला इकाई संस्था बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने भी आरोग्य सेतु एप के माध्यम में ई-फार्मेसी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इस ऐप के गलत दुरुपयोग किये जाने से दवा कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है. इस पत्र की प्रतिलिपि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी को भी सौंपा गया है. जिसमें आरोप है कि आरोग्य सेतु के माध्यम से दवा के नाम पर ई-फार्मेसी कंपनिया लोगों से ठगी कर सकती है.
एआईओसीडी ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि आरोग्य सेतु जो कि आम जनता के सदस्यों को कोविड 19 के किसी भी पॉजीटिव के बारे संकेत और चेतावनी के लिए बनी है. संगठन के केंद्रीय संस्था की ओर से आरोग्य सेतु को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्थन किया था. लेकिन मनमाने ढंग और भेदभाव तरीके से मार्केटिंग टूल जोड़ा गया है. जो पूरी तरह से अवैधानिक कार्य है. एआईओसीडी के साढ़े आठ लाख से अधिक सदस्य पूरे देश में फैले हुए है. आधारहिन विपणन और अवैध ई फार्मेसी इकाई के वाणिज्यिक प्रचार के पिछले दरवाजे से अधिक गुस्से में है. इस पत्र में राष्ट्रीय महासचिव राजीव सिंघल ने कहा है कि एआईओसीडी बहुत ही लंबे समय से केंद्र सरकार से चर्चा कर रही है और सतत ई फार्मेसी संस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाती रही है. संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि इस एप के माध्यम से ई फार्मेसी को प्रमोट किया जा रहा है. जबकि किसी भी महामारी और विपदा के समय एआईओसीडी के सदस्य ही लोगों में राहत पहुंचाने का काम करते हैं. जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह और महामंत्री बब्बन यादव ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अवैध ई-फार्मेसी को बेवजह बढ़ावा देने पर आक्रोश जताया है. कहा कि हम लोगों को भी हर हाल में ठगने नहीं देंगे, कोरोना संक्रमण के खतरे से सजग करने वाले आरोग्य सेतु को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आरोप है कि इस एपके जरिए सरकार ई-फार्मेसी को प्रोत्साहित कर रही है। एप में चार कंपनियों के लिंक भी दिए हुए हैं। इसको लेकर दवा विक्रेता विरोध में उतर आए हैं। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इसके विरोध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार ने आरोग्य सेतु एप को आसपास कोरोना संक्रमित की मौजूदगी की सूचना देगा। सरकार ने एप में कई फीचर भी शामिल किए। इसमें एक फीचर आरोग्य सेतु मित्र भी है। इसके जरिये एप इस्तेमाल करने वाले दवाओं की ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं। आरोग्य सेतु मित्र में ई-फार्मेसी की चार साइट के लिंक भी दिए हुए हैं। इसी को लेकर बवाल शुरू हो गया है. दवा विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ई-फार्मेसी को बढ़ावा दे रही है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments