चोरी होने के बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा
चिलकहर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव मे गत 29 अप्रैल की रात चोरी होने के व नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज नही कर सकी है जिसको लेकर पिड़ीत परिवार सकते मे है।रविवार की सुबह लाकडाऊन का पालन करने निकले गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी से कुरेजी बाजार मे पिड़ीत रवीन्द्र प्रसाद ने गिड़ गिड़ाते हुये चोरी गये गहनो व नगदी समेत अन्य कीमती सामानों को ढ़ुढवाने व मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाता रहा।वही पत्र प्रतिनिधियों से बताया कि सबकुछ लूट जाने व चोरी कराये गये युवको का नाम देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने से दुःखो का अंबार टुट पड़ा है।पुलिस उक्त युवक को पकडकर जांच कर ले तो सामान व रूपये मिल जायेंगें।वहीं चोरी किये जाने से समूचा परिवार सकते मे है।
रिपोर्ट : एस के पान्डेय
No comments