Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ठेकेदार के विरुद्ध किसानों ने लगायी पुलिस से गुहार


मनियर, बलिया। ठेकेदार ने रातों-रात जेसीबी मशीन से किसानों के खेत से मिट्टी खुदवा कर चकरोड पर फेंकवाने का मामला प्रकाश में आने पर किसानों ने पुलिस से  न्याय की गुहार लगाई है ।
  थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजे में पीडब्ल्यूडी मार्ग से दिघेड़ा गांव की तरफ जाने वाला मार्ग का है। इस मार्ग पर सपा सरकार में ही पिचिंग का टेंडर पास हुआ था। योगी सरकार में खनन पर रोक के कारण ठेकेदार ने इस पर काम कराना मुनासिब नहीं समझा। किसी तरह से ब्रतमान सरकार में करीब 500 मीटर रोड का पीचिंग कार्य कराया गया। शेष करीब एक किलोमीटर रोड के पीचिंग के लिए चक मार्ग पर किसानों के खेत से दो बार मिट्टी की खुदाई जेसीबी मशीन से  ठिक्केदार ने करा दी।  विगत बुधवार की रात किसानों से बिना पूछे जेसीबी मशीन से खेत से मिट्टी निकाल कर चकरोड पर  फेंकवा दिया। साथ ही साथ करीब तीन फीट अंदर तक किसानों के जमीन पर अतिक्रमण भी कर लिया जबकि चकरोड के उत्तर दिशा में प्रभावशाली काश्तकारों के जमीन को अतिक्रमण मुक्त रखा। अगले दिन जब किसानों को अपनी जमीन पर अतिक्रमण व जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई किए जाने की जानकारी मिली तो किसानों ने उक्त ठेकेदार एवं उसके मेठ के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रार्थना पत्र मनियर पुलिस को दिया। पुलिस ने किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। किसानों ने कहा कि अगर उनके जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो इसकी शिकायत जिला अधिकारी व  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से करेंगे। प्रार्थना पत्र देने वालों में वीरेंद्र राय, राजू तिवारी, बिचारी यादव, रमाकांत ठाकुर छेदीलाल ठाकुर सहित आदि किसान हैं।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments