आकाशीय बिजली से झुलस कर दो बच्चों की मृत्यु
सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के मालदा में रविवार की सुबह अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली एक आम के पेड़ पर गिरी जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालदा में दो बच्चे प्रगति उम्र 10 वर्ष पिता विद्यासागर वहीं दूसरा बच्चा सुधांशु उम्र 10 वर्ष पिता ईश्वरचंद आम के पेड़ के पास खेल रही थे। इसी दौरान तेज आंधी व बारिश शुरू हो गई। जिससे बचने के लिए सभी लोग इधर-उधर भागने लगे ।इसी बीच तेज आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में दोनों आ गए।
आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments