Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना पाज़िटिव मरीज युवक मिलने से हड़कंप



मनियर, बलिया : क्षेत्र के अहिरौली पाण्डेय में कोरोना पाज़िटिव मरीज युवक मिलने के प्रशासनिक अमला तेज हो गया। शनिवार को प्रशासन के निर्देश पर गांव हांट स्पाट घोषित होने के बाद गांव के तरफ से बांस बल्ली से बैरिकेटिंग कर गांव अग्रीम आदेश तक थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय ने सील करने के साथ ही पुलिस का पहरा लगा दिया गया।
हांट स्पाट घोषित होने के बाद अमन चमन से रहने वाले गांव में दहशत के साए में सड़के सूनी-सूनी लगने लगी है। प्रशासन ने ग्रामीणों को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति वेवजह घूमते पाया गया तो उसके खिलाफ संम्वन्धित कारवाई होगी। वहीं ग्रामीणों की आवश्यक सामग्री को उपलब्ध कराने के लिए टीम गठित कर उनके मोबाइल नम्वर सार्वजनिक कर दिया गया।कहा गया कि कोई भी असुविधा होने पर सम्बन्धित अधिकारी को सुचित करें।तथा चिन्हित दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। साथ ही उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार व तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने गांव का भ्रमण कर आश्यक दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर प्रधान ब्रजभूषण शुक्ला, लेखपाल कौशलेन्द्र पाण्डेय, एडीओ एजी महात्तम सिंह सचिव शशांक राय आदि रहे।



राममिलन तिवारी

No comments