मोबाईल की दुकान मे टीन शेड तोड़कर हजारो की चोरी
सहतवार (बलिया) । लाक डाऊन मे सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली मे सोमवार रात एक मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक की दुकान की गुमटी का ऊपर का टीन सेड तोड़कर चोर हजारो रु का माल पर हाथ साफ कर दिये।जिससे दुकानदारो मे दहशत व्याप्त हो गया है।
प्राप्त जनकारी के अनुसार बिसौली निवासी आशुतोष कुमार सिंह पुत्र अभय सिंह का गाव मे ही टावर के पास मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। आज कल रोस्टर के हिसाब से दुकान खोलता है, शाम को आशुतोष ने दुकान बंद कर घर चला गया।दुकान का छत सेड का है। देर रात चोरो ने दुकान के छत से शेड को हटाकर अंदर घुसे और कई समानो पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार के अनुसार दुकान से एक लैपटाॅप, ग्राहको के बनाने के लिए रखा मोबाइल, चार्जर, बैटरी, एल सी डी एवं अन्य समान चोर लेकर चले गये।जिससे दुकानदारो मे दहशत व्याप्त हो गया है।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments