Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मानवाधिकार आयोग के पूर्व जिलाध्यक्ष को कोरोना वारियरप सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

 

सहतवार (बलिया) । वैश्विक महामारी मे कोरोना योद्धा बनकर बासडीह व रेवती ब्लाक के कई गाँवो मे जरुरत मन्द लोगो को सेवा भाव से घर घर राशन पहुँचाने वाले मानवाधिकार आयोग के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मात्मा  सिह को हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता एवं गोरखपुर के सांसद आदरणीय रवि किशन द्वारा कोरोना वारियर् सेवा सम्मान पत्र दिये जाने से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी।लोगो को बधाई देने का ताँता लग गया।
     इस अवसर पर  उन्होने कहा कि यह सम्मान ने मेरा मनोबल बढ़ा दिया है।  समाज मे  मेरा हमेशा योगदान रहा है और जब तक जिऊंगा मै समाज सेवा के लिए अपना हमेशा योगदान देता रहूँगा।इसके लिए आप लोगो का सहयोग जरुरी है।
बधाई देने वालो मे अजीत पाठक, बब्लू पाण्डाय,आनन्द सिह,भरत प्रसाद,ओमप्रकाश पाण्डेय,आदि अन्य लोगो की अहम् भूमिका रही।



रिपोर्ट - जेपी सिह

No comments