Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरंटाइन हुये लोगो की हो जांच


चिलकहर(बलिया) क्षेत्र के विभीन्न गांवो मे परिषदीय विद्यालयों पर तथा घरों मे होम कोरंटाइन हुये लोगो की प्राथमिक जांच किये जाने से आमजन भयाक्रांत है।जो लोग ट्रेन या रोडवेज की बसों से आये हैं उनकी तो थर्मल स्कैनिंग हुई है पर क्षेत्र के गांवो भरथीपुर,बसनवार,रघुनाथपुर,बछईपुर,पान्डेयपुर,असनवार,सवन, पिपरा समेत तीन दर्जन ग्रामसभाओ मे लगभग दो सौ लोग अपने खुद के संसाधन व ट्रको व डीसीएम से आकर कोरंटाइन हुये है जिनकी जांच नही हो सकी है।हल्का बुखार व दर्द होने पर यह लोग चुपके से दवा मंगाकर खा ले रहे है।अजय खरवार,विनोद वर्मा ने जनहित मे जांच करवाने की मांग की है।           



रिपोर्ट : एस के पान्डेय

No comments