गरीबो के मदद में शासन प्रशासन के कदम मे कदम मिलाकर चल रही प्राईवेट कम्पनिया
मनियर, बलिया । भारत देश वैश्विक महामारी से ग्रसित है और इस समय देश का गरीब वर्ग का हर एक नागरिक अपने जीवकोपार्जन के लिए मेहनत कर रहा है। इस विषम परिस्थिति में शासन प्रशासन के साथ कदम मे कदम मिलाकर कुछ संस्थाएं गरीबों का मदद का कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में मनियर में स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा शनिवार को शायं काल कुछ मुस्लिम वर्ग की गरीब महिलाओं को आने वाले ईद के त्यौहार को देखते हुए राहत सामग्री के रुप में चावल आटा, सेवई , प्याज सहित आदि जरुरत की समान वितरण बतौर मुख्य अतिथि मनियर थाने के उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह के हाथों राहत सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन आंचलिक प्रबंधक रूद्र प्रताप सिंह और उप आंचलिक प्रबंधक संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया। साथ ही शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संयोगिता शास्त्री, सेन्टर मैनेजर गण, मुहम्मद दानिश, करुणा मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी
No comments