Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अब एप से मिलेगी बाढ़ राहत से जुड़े प्रोजेक्ट की जानकारी



बलिया:  बलिया में  बाढ़ राहत  के लिए स्वीकृत 11प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति  व नियमित जानकारी  जनसामान्य  को देने के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा  एक  app बलिया फ्लड प्रोजेक्ट के नाम से तैयार किया गया है. जिस पर प्रत्येक प्रोजेक्ट में चल रहे कार्यों कि सप्ताह में  दो बार मदवार  प्रगति विवरण तथा फोटोग्राफ बाढ़ खंड के संबंधित सहायक अभियंता अवर अभियंता द्वारा डाउनलोड किया जाएगा । पोर्टल के लिए  एक लिंक  दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से सभी जनप्रतिनिधि  संबंधित अधिकारीगण  व जनसामान्य इन बचाव कार्यों की  नियमित प्रगति  की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।To view the data in the app use the link
http:// balliafloodcontrol.info/data/




रिपोर्ट धीरज सिंह



No comments