दुर्घटना में दुबहड़ थाने के दो सिपाही घायल
दुबहड़, बलिया । स्थानीय थाना अंतर्गत एनएच 31 स्थित घोड़हरा चट्टी पर रविवार को कुत्ते को बचाने में दुबहड़ थाने के दो सिपाही घायल हो गए। जिन्हें आसपास के ग्रामीणों एवं दुबहड़ थाने के स्टाफ द्वारा बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दुबहड़ थाने के दो सिपाही अखिलेश कुमार एवं मनीष कुमार यादव क्यूआरटी ड्यूटी के लिए अपने मोटरसाइकिल से बलिया की तरफ जा रहे थे कि घोड़हरा चट्टी पर अचानक उनके सामने ही कुत्ते आ गए। जिन्हें बचाने में वे बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलते ही अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने आसपास के ग्रामीणों के मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments