बीडीओ के पद को प्रतिनियुक्ति से भरना धोखा : राम गोविन्द
बलिया : खण्ड विकास अधिकारी के 336 पदों को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने की प्रतिक्रिया शासन स्तर पर तेज हुआ तो विपक्ष भी किसी हालत में इसे रोकने के लिए कमर कस चुका है। इस सम्बंध में प्रमुख सचिव ग्रामविकास द्वारा दि.30 अप्रैल 2020 को पत्र जारी होने की जानकारी होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि उक्त पद राजपत्रित अधिकारी का पद है और इसे गुप चुप भरने से प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों की हकतल्फ़ी होगी। साथ ही इस प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का भी पालन नहीं होगा, यह सरकार की साजिश है.आरक्षित वर्ग के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने का यह कुचक्र है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि लॉक डाउन और कॅरोना महामारी के कारण अभी प्रदेश के प्रतियोगी छात्र मुखर नहीं हो रहे है, लेकिन भविष्य में इस का जोरदार विरोध अवश्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। सरकार इस पद को प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा ही भरे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments