ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने किया माडल हैंडवाश यूनिट का उद्घाटन
बलिया। वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचाव व लोगों को सफाई के लिये जागरुक करने के लिये रतसरकला ग्रामप्रधान स्मृति सिंह ने माडल हैंडवाश यूनिट तथा अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेल्फेयर सोसाइटी (अक्सा फाउण्डेशन) के अध्यक्ष मुक्तानन्द सिंह व सचिव दीप्ति सिंह द्वारा प्रदत्त मोबाइल सेनीटाइजिंग टनल का लोकार्पण रतसरकला ग्राम पंचायत में करने के पश्चात कहा की वर्तमान परिस्थितियों में अपने हाथों को मुंह, नाक,आख को छुने से पहले बार-बार अच्छे तरीके से धोकर व पर्याप्त सावधानी व जागरुकता से ही इस राष्ट्रीय आपदा से बचा जा सकता है। वही सेनीटाइजेशन टनल में दाखिल व्यक्ति अथवा फल,सब्जी आदि सेनिटाइज हो जाएगा। जबतक ये कोरोनारुपी महामारी भारत से खत्म नहीं हो जाये व इसकी दवा की खोज न हो जाये तबतक मास्क अथवा फेसकवर का प्रयोग व हाथो की सफाई व शारीरिक दुरी का पालन ही इसका एकमात्र बचाव है। उक्त अवसर पर मुक्तानन्द सिंह, तृप्ति सिंह, दीप्ति सिंह,मु.असलम,वेद खरवार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments