Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेत में भैंस चरने को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

 
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत टी एस बंधा के रती छपरा ढाला पर गत गुरूवार की देर सायं मक्के के खेत में भैंस चरने को लेकर हुए  दो पक्षों के बीच वाद विवाद के पश्चात हुई जमकर मारपीट में चार लोग घायल हो गये । घायलों में एक को गंभीर चोट के चलते उसे तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया । पुलिस द्वारा दोनों तरफ से एन सी आर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
गनेश पासवान निवासी गांव रती छपरा के मक्के के खेत में मांझा गांव  के एक ब्यक्ति की भैंस चरने  घुस गई । इस बात को लेकर जीतेद्र पासवान मांझा व विजय  पासवान रती छपरा के बीच वाद विवाद के दौरान लाठी डंडा से जमकर  मारपीट हुई । जिसके चलते प्रथम पक्ष से जितेद्र पासवान (25 वर्ष) व गुलशन पासवान (18 वर्ष) तथा  दूसरे पक्ष से विजय पासवान (45 वर्ष ) व हरेद्र पासवान (40 वर्ष) घायल हो गये । घायलों  में प्रथम पक्ष के जितेद्र पासवान को गंभीर चोट के चलते जिला चिकित्सालय के रेफर कर दिया गया।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments