सीएम को मिली धमकी तो भड़के हियुवा कार्यकर्ता
बलिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली एक धमकी पर हिंदू युवा वाहिनी बलिया इकाई के पदाधिकारियों में रोष व्यक्त व्याप्त है हिंदू युवा वाहिनी ने उक्त तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे निम्न स्तरीय हरकत बताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है इसकी पुलिस तहकीकात कर रही है अभी तक धमकी देने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है । संगठन के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा है कि इस संकट काल में पूरे प्रदेश की बढ़-चढ़ कर सेवा करने वाले सीएम के लिए इस प्रकार की दुर्भावना रखने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं हो सकता हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि जिनके सर पर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद और करोड़ों उत्तर प्रदेश वासियों का प्यार साथ हो उनका कुछ नहीं हो सकता है इस अवसर पर एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और धमकी देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर विधि सम्मत तरीके से दंड दिया जाए ।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments