Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हेल्फलाइन नम्बर के साथ शुरू हुआ न्यायालयों के कार्य



बलिया। जिला जज गजेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्यारह न्यायालय खुलना शुरू हो गया है। साथ ही वादी, प्रतिवादी व जनसामान्य की परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्फ लाइन नम्बर व ईमेल आई जारी किया गया। इस कोई भी जनसामान्य अपनी परेशानियों से सम्बंधित हेल्फलाइन नम्बर पर बात कर सकता है अथवा ईमेल पर अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। यह है हेल्फ लाईन न. व ईमेल आईडी
मो. न. 91-9919043111
dlsaballia@gmail.com

ये कोर्ट कर रही है कार्य

सत्र न्यायाधीश,प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, विशेष न्यायाधीश, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम/ अपर सत्र न्यायाधीश, बलिया, विशेष न्यायाधीश, (ई0सी0 एक्ट) अपर सत्र न्यायाधीश, बलिया, विशेष न्यायाधीश(पाक्सो एक्ट)/ अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या- 08, विशेष न्यायाधीश (एन0डी0पी0एस0 एक्ट)/ अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या- 09, विशेष न्यायाधीश (गैंगेस्टर एक्ट)/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-05, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सिविल जज (सि0डि0), सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी, सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी है।

इन वादों पर होगी सुनवाई

अर्जेन्ट प्रकृति के वादों पर सुनवाई होगी, जिसमें  लम्बित एवं नवीन जमानत प्रार्थना पत्र, लम्बित एवं नवीन अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र, पुलिस द्वारा मांगी गयी वारेन्ट, 82/83 की कार्यवाही, 164 Cr.PC के अन्तर्गत लिखे जाने वाले बयान, रिमाण्ड/ विचाराधीन बन्दियों से सम्बन्धित अन्य न्यायिक कार्य तथा बहस जैसी कार्यवाहियाॅ सम्मिलित है।

वर्चुअल कोर्ट से होंगें न्यायिक कार्य

समस्त न्यायिक कार्य समाजिक दूरी को बनाये रखते हुए सम्पादित किये जायेंगे। उक्त समाजिक दूरी को देखते हुये दीवानी न्यायालय के सेन्ट्रल हाॅल में वर्चुअल कोर्ट की स्थापना की गयी है। इसमे कैमरा व स्पीकर लगा हुआ है। सम्बन्धित अधिवक्ता अपने निचिश्त समय पर उक्त वर्चुअल कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते है। न्यायिक अधिकारी अपने चेम्बर में लेपटाप के माध्यम से वर्चुअल कोर्ट रूम से कनेक्ट होते है ।

न्यायालय परिसर में ये है जरूरी

सभी अधिवक्ता व वादकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगें और मास्क अनिवार्य रूप से लगायेंगे। तथा कार्य प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक होगा ।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments