Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनूठी पहल: विद्यालय ने माफ तीन माह की फीस


सिकन्दरपुर (बलिया): कोविड-19 महामारी का दंश झेल रहें अभिवावकों के लिए एक बहुत ही अच्छी राहत भरी खबर आई हैं। उधर आमलोगों मे भी विद्यालय द्वारा उठाए गए इस कदम व प्रयास की जमकर सराहना हो रहीं हैं। बताते चलें कि क्षेत्र के बालुपुर रोड मे स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक राय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अभिवावकों के नाम एक पत्र जारी कर बताया हैं कि नये एवं पुराने सभी बच्चों की अप्रैल, मई व जून महीने तक की पूरी फीस माफ कर दी गई हैं। 


मयंक राय ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हमनें तीन महीने की फीस माफ कर राष्ट्रहित मे हमनें अपने स्तर से एक छोटा सा योगदान दिया है। आगें बताया कि विद्यालय प्रशासन व्यक्तिगत आर्थिक लाभ की परवाह न करते हुए विद्यालय अपने सभी टीचर्स को भी भुगतान करेगा जिससे टीचर्स और उनके परिवार भी इस विपदा की घड़ी में सुरक्षित रहें। अभिवावकों को विश्वास दिलाते हुए  उन्होंने कहा की इस महामारी के दौरान आप परेशान न हों, वैश्विक महामारी की इस घड़ी में विद्यालय सदैंव आप सबके साथ है।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments