शनिवार को दिन भर रेवती में बांधित रही विद्युत आपूर्ति
रेवती (बलिया) जल विद्युत केन्द्र रेवती पर पुरानी की जगह नई टाली बदले जाने से शनिवार को दिन भर विद्युत आपूर्ति ठप रही । विगत माह 5 एम बी ए की जगह 10 एम बी ए का ट्रान्सफार्मर लगा था । किन्तु पुरानी टाली के चलते नगर में टिपिंग व फाल्ट की जानकारी नहीं हो पा रही थी । नगर में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए एस डी ओ मीटर बी बी राय व जेई आनंद की देखरेख में नई टाली बदले जाने की कवायद दिन भर चली । जेई आनंद कुमार ने बताया कि नई टाली से अब टिंपिंग व फाल्ट होने पर जल्द पता चल जायेंगा
पुनीत केशरी
No comments