Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

साहब हम लोग बहुत डरे हुए हैं, कोई नही सुन रहा

 

बाँसडीह, बलिया । कोरोना संक्रमण ( कोविड 19 ) के चलते सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन में चल रहा है। जिसका चौथा चरण भी 18 मई से प्रारम्भ हो जाएगा। यही वजह है कि बाहर से श्रमिकों को बुलाया जा रहा है। 10 मई तक हम बहुत खुश थे कि बलिया जनपद कोरोना संक्रमण से बच जाएगा। भृगु बाबा का नाम चहुओर गूँज रहा था। लेकिन 11 मई की एक रिपोर्ट आई जिसमें 16 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला। उसके बाद 15 मई के रिपोर्ट में 9 लोगों का रिपोर्ट में इजाफा हुआ। जहाँ बैरियां सहित अन्य जगहों को सील कर दिया गया है।
" साहब हम लोग बहुत डरे हुए हैं , कोई नही सुन रहा "
साहब हम लोग भी बहुत डरे हुए हैं , कोई नही सुन रहा है। बाँसडीह तहसील अंतर्गत कई गांवों में लोग बाहर से आये हैं। जांच की तो बात अलग है, चुपके से गांव पर आकर एकांत में क्या रहना खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस को सूचना दी गई तो कोई सुन नही रहा। केवरा गांव में सैकड़ों लोग आए हैं ।बताया जा रहा है कि अपने कुछ लोग अपने घरों मुख्य गेट से बाहर जरूर रह रहे हैं परंतु गांवों का भ्रमण जारी है। इतना ही नही बहुत लोग खुलेआम घूम रहे हैं। कोई असर नही। कम से कम अपने घरों में रहते तो हम लोगों को राहत मिलती साहब।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments