Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें नए रोस्टर के अनुसार किस समय खुलेंगी आपके बाजार की दुकानें



- रोस्टर के अनुसार दिन वही, बस समय में हुआ बदलाव

बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने लॉकडाउन-3 में दुकानों के संचालन के लिए तय समय सारणी में दिन वही रहेगा, लेकिन अब समय सबके लिए एक कर दिया गया है। अब सभी दुकानें अपने निर्धारित दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी। जिलाधिकारी ने तय किए गए दिन के अनुसार ही दुकानों का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि किराना, सब्जी, फल, कृषि उपकरण व मैकेनिकल, कृषि, खाद्य पशुपालन से संबंधित दुकान सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी। बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलने वाली दुकानों में बिल्डिंग मैटेरियल, आयरन, हार्डवेयर स्टोर, प्लाईवुड, शटरिंग, बांस-बल्ली, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, कंप्यूटर, चश्मा, घड़ी, ऑटोमोबाइल, साइकिल, टायर ट्यूब और इनसे संबंधित सभी रिपेयरिंग की दुकान और जनरल स्टोर शामिल है। इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सर्राफा, फर्नीचर, कपड़ा, रेडीमेड (साड़ी, शूटिंग-शर्टिंग), कास्मेटिक, चूड़ी और जूता-चप्पल, रस्सी, कागज के गिलास, झोला डिस्पोजल, कॉपी किताब व स्टेशनरी, खेलकूद का सामान और फोटोस्टेट की दुकानें खोलने का रोस्टर है। मेडिकल, डेयरी और गैस सिलेंडर से सम्बन्धित व्यवस्था प्रतिदिन जारी रहेगी। यह सभी दुकान अब सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments