भोपालपुर के गोबरही में लगी आग से तीन परिवारों की आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के भोपालपुर ग्राम सभा के गोबरही टोला में गुरूवार को दिन में अज्ञात कारणों द्वारा लगी आग के चलते तीन परिवारों की आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया ।
जयकिसुन यादव के घर से अज्ञात कारणों से आग की लपटें निकलनी शुरू हुई । जो देखते देखते आस पास के घरों में फैल गई । गांव के लोगों द्वारा हैन्डपम्प व नलकूप चलाकर आग बुझाने का प्रयास के बावजूद जयकिसुन यादव, हरिकिसुन यादव व बलिराम यादव की आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया । घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह , प्रधान प्रतिनिधि बहादुर यादव व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई । तब तक लोगों ने आग को नियंत्रित कर लिया ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments