महीनों से बंद पड़ा है आरो प्लांट
सिकन्दरपुर (बलिया) लॉकडाउन 4.0 के बीच पड़ रही भीषण गर्मी से जहां एक तरफ पूरा जनमानस परेशान है तो वहीं स्थानीय बस स्टैण्ड चौराहे पर लगे आरो वॉटर प्लांट पिछले कई माह से खराब पड़ा हैं, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर लगाया गया यह आरो वॉटर प्लांट इस भीषण गर्मी मे अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा हैं, जिसके चलतें आवागमन करनें वालें लोगों व खासकर देश के विभिन्न हिस्सों से पलायन कर वापस अपने गांवों को आ रहें प्रवासी मजदूरों को एक- एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा हैं। साथ ही पुलिस बूथ पर ड्यूटी कर रहें पुलिसकर्मियों को भी इस भीषण गर्मी मे पानी के लिए भटकना पड़ता हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह हैं कि आरो वॉटर प्लांट के बिल्कुल बगल मे देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहें प्रवासी मजदूरों को रुकने व आराम करनें के लिए यात्री निवास बनाया गया हैं तथा उसी के ऊपर बोर्ड लटका दिया गया हैं। अगर वाटर प्लांट के ताजा हालातों की बात करें तो इस वाटर प्लांट के दोनों नल टूटे हुए हैं, वहीं पानी को रिजर्व करके रखने वाले टैंक में ढक्कन भी नहीं लगा तथा टैंक के अंदर भरपूर मात्रा में गंदगी भरी हुई है।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments