निगरानी समिति ने प्रवासियों की निगाहबानी का लिया निर्णय
मनियर, बलिया। नगर पंचायत कार्यालय मनियर पर बुधवार को अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय की अध्यक्षता में सभासदों के साथ निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आदर्श नगर पंचायत के सभासद गण, सफाई कर्मी व सफाई नायक मौजूद रहे । ई ओ ने सभासदों से निगरानी समिति के कार्यो एवं इसके दायित्वों पर विशेष रूप से चर्चा की। निगरानी समिति के रजिस्टर एवं सेनीटाइजर का वितरण सभासदों के बीच किया। व निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान क्वॉरेंटाइन रह रहे लोगों के परिवार के सदस्यों को फोन या आवाज देकर खुले स्थान पर वार्ता के लिए बुलाएं एवं होम क्वॉरेंटाइन के महत्व के विषय में चर्चा करें। कोई अगर समस्या है तो रजिस्टर पर नोट करें।
कोरोना नामक वैश्विक महामारी से बचाव के बारे में चर्चा करे, निगरानी समिति रजिस्टर को अपडेट करते रहें। बाहर से आए लोगों की सूचना नगर पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराएं एवं उन्हें 28 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन कराएं। जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोने के बारे में बताएं व सरकारी हैंडपंप पर साबुन रखें। लोगों को मोबाइल मे आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने एवं उसके उपयोग के लाभ के बारे में बताएं। किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो इसकी सूचना एवं होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की सूचना मुझे दें। इस मौके पर प्रमुख रूप से सभासद गिरजा शंकर राय, प्रभुनाथ उपाध्याय, विनय जायसवाल , धन जी प्रजापति, सभासद प्रतिनिधि जय मंगल यादव, कृष्णा, सफाई कर्मी गण व सफाई नायक मौजूद थे।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments