समाजसेवी ने कराया क्वॉरेंटाइन सेंटर का सैनिटाइजेशन
सिकंदरपुर(बलिया) समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों दर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु जहां लोगों को जागरूक करने का क्रम जारी है।वहीं लॉक डाउन के चलते कठिनाई झेल रहे जरूरतमंदों में सहायता वितरण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्र के युवा समाजसेवी संजीव कुमार कुशवाहा मुन्ना ने शुक्रवार को समीप के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में बनाये गए कोवरंटीन सेन्टर में पहुंच कर वहां रखे गए लोगों का हाल चाल लिया।साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि हम सभी आप लोगों के साथ हैं।इस दौरान वहां रखे गए लोगों ने सेन्टर पर साफसफाई की समस्या से उन्हें अवगत कराया।जिस पर समाजसेवी ने सफाई के साथ ही सेन्टर और उसके आसपास अपनी देखरेख में सेटनाइज कराया।साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि आगे भी कोई समस्या उतपन्न होने पर उसके निदान का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच कोरोना से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों के बारे में चर्चा किया तथा उन्हें अपनाने की सलाह दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments