लॉक डाउन का सभी कर रहें हैं उल्लंघन
रेवती (बलिया) रोस्टर वाइज़ दुकान खुलने से जहां व्यवसायियों में प्रसन्ता ब्याप्त है वही अब दुकानदार से लेकर ग्राहक तक लाक डाउन का सरे आम उल्लंघन करने लगे हैं । पुलिस की सख्ती व बार बार की चेतावनी के बाद भी अधिकांश दुकानदार व ग्राहक बिना मास्क का प्रयोग किये सामान का क्रय विक्रय कर रहे हैं । बाईक पर दो व तीन एक साथ बिना मास्क का प्रयोग किये बैठ कर आ जा रहे हैं । पुलिस भी लगभग डेढ़ माह से लाक डाउन का पालन कराते हुए ऊब चुकी है । बाजार व सड़कों पर लाक डाउन के अलावे बैंक, राशन के वितरण से लेकर मारपीट, विवाद आदि को भी देखना पड है । ऐसे में सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे पूरे 11 घंटा लगातार बाजार व रोड
पर लाक डाउन का पालन सुनिश्चित कराना पुलिस के लिए संभव नहीं है । बाहर से आने वाले परदेशी लोगों के आगमन से भी जहां चहल पहल बढ़ रही है वही लोग भी काफी दहशत में है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments