Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मास्क का वितरण


सिकन्दरपुर(बलिया) लाकडाउन के दौरान रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण के माध्यम से नगर में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किया गया । वितरण का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर (किले के पोखरे )से प्रारंभ होकर पुलिस चौकी रोड होते हुए चौक बाजार से हॉस्पिटल रोड में हॉस्पिटल के पास तुरहा बस्ती के लोगों तक नि:शुल्क वितरित किया गया। यह वितरण नगर पालक मानिक चन्द सोनी की देखरेख  में संपन्न हुआ। वितरण कार्यक्रम  दिनेश जी (जिला सेवा प्रमुख), नायब  सोनी जी (नगर कार्यवाहक),  अजय सिंह  (सह नगर कार्यवाहक) एवं  भिखारी पटवा  द्वारा किया गया।इस वितरण में जो लोग बाइक पर बिना मास्क के चल रहे थे उन्हें भी रोककर मास्क प्रदान कर  उनसे अनिवार्य रूप से पहनने के लिए आग्रह किया गया। डोर टू डोर मास्क के वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। मास्क को सीधे हाथ से नहीं बल्कि एक डंडा में टांग कर लोगों को देने का कार्य किया गया जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments