Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिलाधिकारी को दिए दो हजार पानी बोतल व बिस्किट पैकेट



बलिया: कोरोना महामारी की जंग में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लगातार जारी है। बलिया चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रोडवेज बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर आ रहे जरूरतमंद लोगों के बीच निशुल्क पानी की बोतल तथा बिस्किट उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग किया है। संस्था के सदस्यों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी एसपी शाही से मिलकर दो हजार पीस एक लीटर की पानी की बोतल तथा 1500 पीस बिस्किट के पैकेट दिए। सहयोग प्राप्त करने के बाद डीएम श्री शाही ने सबका आभार जताते हुए कहा, उन्हें आशा है कि बलिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जनपद में नए उद्यमियों को उद्योग धंधे लगाने के लिये प्रोत्साहित करेगी। लोकल को वोकल ब्रांड बनाएगी। उन्होंने जनपद में बिस्किट बनाने की इंडस्ट्री लगाने का सुझाव भी दिया। सीए बलजीत सिंह ने आश्वस्त किया कि आपदा की घड़ी में जब भी जरूरत पड़ी चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री सहयोग में हमेशा अगली कतार में खड़ी रहेगी। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश यादव, उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक, बलिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बलजीत सिंह (सीए), अमित अग्रवाल, अरुण सिंह गामा, संजीव श्रीवास्तव, डॉ राघवेन्द्र बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments