फ्लैग मार्च के द्वारा पुलिस ने कोरोना से बचाव हेतू किया जन जागरण
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव व लाक डाउन का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराने हेतू स्थानीय थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश सिंह के नेतृत्व में थाना के समस्त अधिकारी व पुलिस कर्मी बा वर्दी, दुरूस्त बाडी, प्रोजेक्ट हेमलेट ग्लब्स व मास्क के साथ पूरे नगर का फ्लैग मार्च कर जनता को जागरूक किया गया ।
थाना से बड़ी बाजार, मठिया बाजार, सुपर मार्केट, बीच गोदाम, दर्जी व चुडिहार मुहल्ला, , दतहा तिराहा, गुदरी बाजार के रास्ते फ्लैग मार्च के दौरान एस एच ओ ने समस्त जनता से लाक डाउन का पालन करने तथा बिना जरूरत व बगैरह मास्क के बाहर न निकलने की चेतावनी दी । फ्लैग मार्च में एस आई गजेद्र राय, परमानंद त्रिपाठी, सूर्यकांत पांडेय, मायाशंकर दूबे, समस्त पुरूष व महिला काष्टेबुल शामिल रहें ।
पुनीत केशरी
No comments