अलविदा की नमाज़ से पहले रसड़ा नगर में पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च
रसड़ा (बलिया): दो दिन बाद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के इस त्यौहार को तैयारियां जोरों शोर से चल रही है शुक्रवार को अलविदा की नमाज को देखते हुए वैश्विक महामारी कोरोनावायरस लांक डाउन व सोशल डिस्टेसिग को लेकर लोगों को जागरूक किया गया साथ ही सरकार का फरमान बताते हुए इबादत हो या पूजा घरों में करें कहा कि कोरोना वायरस की इस लड़ाई में हमें जीतना है इस लिए हमें अपने त्यौहारों का मनाने का तरीका भी बदलना पड़ेगा ।जरा सी लापरवाही पूरे नगर को ख़तरे में डाल सकती है। यूपी बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली पुलिस ने अलविदा की नमाज के वक़्त पूरी तरह चप्पे चप्पे पर मुस्तैद दिखी।नमाज से पहले पूरे नगर में क्षेत्राधिकारी केपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय , चौकी इंन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल ने नगरपालिका के 25 वार्डों सहित कस्बा के मुन्सफी, मस्जिद ,पुरानी मस्जिद ,मीशन रोड भगतसिंह तिरहा प्यारे लाल चौराहा स्टेशन रोड पर फ्लैग मार्च कर सभी से आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने कहा कि प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।अफवाह का हिस्सा न बने। अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता से दूरभाष पर बातचीत मे कहा कि नगर का माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी अमन चैन के साथ खिलवाड़ करने वाले के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु, युवाओं व बुजुर्गों से बातचीत कर अलविदा की नमाज़ घरों में पढ़ने के लिए कहा ।प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय के कार्य की प्रशंसा इस समय सभी समुदायों के लोग दिल खोलकर कर रहे है।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments