कुछ यूं आया मौत का बुलावा, सोते वक्त ही यमराज के साथ जाना पड़ा मासूम को
रतसर (बलिया) खेजुरी थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव में रविवार को मिट्टी की दीवार से दबकर एक बालक की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप व बहनों का रोते- रोते बुरा हाल है।
पिपरा कला गांव निवासी श्री भगवान वर्मा का 9 वर्षीय पुत्र अनुराग वर्मा अपनी बहनों के साथ आंगन में सोया हुआ था। सुबह चार बजे बहनें अपने भाई को सोते हुए छोड़कर शौच के लिए चली गई। इसी बीच अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई जिसकी चपेट में बालक दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा अनुराग को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के उपरान्त हालत की गम्भीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने अनुराग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं परिजनों द्वारा अनुराग को लेकर जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि श्री भगवान वर्मा की चार संतानों में तीन पुत्रियां एवं सबसे छोटा पुत्र अनुराग था। ग्राम प्रधान सुबाष यादव मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहयोग देकर अंतिम संस्कार कराया। इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है वही मां एवं बहनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments