कोरोना के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना होगा : रामअवध
रतसर (बलिया) स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में बुधवार को covid-19 के बढते संक्रमण और लॉक डाउन में प्रवासी मजदूरों की हो रही घर वापसी को लेकर पीस कमेटी की बैठक गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी व रतसर चौकी प्रभारी राम अवध की उपस्थिति में क्षेत्र के संभ्रांत लोंगो के मध्य हुई जिसमें कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया। बैठक में गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने कहा कि सभी कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें तभी देश कोरोना मुक्त होगा।उन्होने कहा कि ग्रामीण आज भी कोरोना को लेकर संजीदा नही है और कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नही दिख रहा है। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध वर्ग आगे आये और ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में शासन प्रशासन का सहयोग करें। चौकी प्रभारी राम अवध ने बताया कि विभिन्न प्रांतों से मजदूर घर आ रहे है । अतः आप सभी शासन के मंशानुरूप उनकी आने की सूचना पुलिस व स्वास्थ्य महकमा को दे जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर संदिग्ध होने पर उन्हें आइसोलेट कराया जा सके। साथ सी चेताया कि अपने मुंह को मास्क या गमछा,रुमाल आदि से ढ़ककर ही निकले अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी । आपके सहयोग के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। कहीं कोई समस्या है तो बेहिचक पुलिस को सूचना दे। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय, राजेश मिश्रा, शाहीद, फूल मुहम्मद, मु० इकबाल, कन्हैया पाण्डेय, मु० इस्माईल सहित आसपास के गांव के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments