लॉक डाउन के अनुपालन के लिए पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
सिकंदरपुर। लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर स्थानीय पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है। एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जहां लोगों को जागरूक कर रही है वहीं फालतू घूम रहे लोगों पर सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने अपने हमराहियों समेत बस स्टेशन चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
जिसके तहत बेवजह दोपहिया वाहनों पर घूम रहे कुल 14 वाहनों का चालान काटकर 21000 रुपये शमन शुल्क वसूला। पुलिस की इस कार्यवाही से दोपहिया वाहन स्वामियों मे खलबली मच गई। इस दौरान चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments