जिनके पास घर नहीं है उन्हें कोरंनटाईन सेन्टर पर किया जायेंगा शिफ्ट
रेवती (बलिया) नगर सहित विभिन्न ग्राम सभाओं में सैकड़ो प्रवासियों का प्रति दिन आने का लगातार क्रम लगा हुआ है । जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हें घर पर तथा प्राथमिक विद्यालयों में कोरंनटाईन कर दिया जा रहा है । किन्तु नगर में घर पर ही होम क्वारंटाइन किये लोगों से संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा गुरूवार से गोपाल जी मेमोरियल स्कूल को कोरंनटाईन सेंटर बनाया गया है । नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी / नोडल अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि जिनके पास घर में जगह नहीं है तथा होम क्वारंटाइन किये जाने के बाद भी कुछ लोग बाहर निकल कर उदंडता कर रहें हैं ऐसे लोगों को इस सेंटर पर क्वरंटाईन किया जायेगा । इसके लिए वशीम अकरम के नेतृत्व में आठ लोगों की टीम बनाई गई है । निगरानीे कमेटी के सदस्यों को ऐसे लोगों को पर नजर रखते हुए इसकी सूचना नगर पंचायत को देने का अनुरोध किया गया है । कोरंनटाईन किये गये लोगों की भोजन पानी की ब्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की जायेगी
पुनीत केशरी
No comments