रेवती में बिजली की अघोषित कटौती से आक्रोश
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लाक डाउन में जनता पहले से त्रस्त व परेशान है । इस दौरान रेवती नगर क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन ,दिन व रात में अघोषित कटौती व अनिमित आपूर्ति से जन मानस काफी उद्वेलित है। दिन व सायं को बिजली के रहने पर भी बार बार विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगो का इस उमश व गर्मी के मौसम में घंटा दो घंटा सोना हराम हो गया है । उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि इधर लाक डाउन में बिजली की आपूर्ति निर्वाध ढंग से हो रही थी । इधर एक सप्ताह से बार बार आपूर्ति ठप होने से बद से बदतर स्थिति उत्पन्न हो गई । इस संबंध में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित किया है ।
पुनीत केशरी
No comments