विद्युत करंट के चपेट में आ जाने से दृष्टि बाधित की मौत
मनियर, बलिया : थाना क्षेत्र के मानिकपुर पिंडारी गांव में एक दृष्टि बाधित 35 वर्षीय व्यक्ति की विद्युत करंट के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस उसके शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के विषय में बताया जाता है कि सोना चौहान 35 वर्ष पुत्र रामेश्वर चौहान निवासी पिंडारी थाना मनियर शुक्रवार के दिन बिद्युत करेंट के चपेट में आ गये। उनके मौत के विषय में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। कुछ लोग बता रहे हैं कि वह दृष्टिहीन थे। जैसे ही वे रूम का दरवाजा खोले कि टूटकर लटके तार के जद में आ गये। लोगों का कहना है कि अंधे होते हुए भी अंदाज पर चार्जर का प्लक वगैरह लगा लेते थे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments