लॉक डाउन के अनुपालन के लिए पुलिस सख्त
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना का प्रसार थमने की बजाय इसका ग्राफ बढ़ता जा रहा है । सरकार की छूट का लोग बेजा फायदा उठाकर लाक डाउन का उलंघन करने लगे हैं । सरकारी कार्यालयों तथा उसके आस पास को छोड़ कर बाजार में आने वाले ग्राहक व बाईक सवार न तो सामाजिक दूरी और न मास्क का प्रयोग कर रहे हैं । इधर क्षेत्र में परदेशियों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी लाक डाउन का पालन कराने के लिए सख्त हो गई है । एस एच ओ शैलेश सिंह व एस आई गजेद्र राय ने पूरे बाजार का भ्रमण कर रोस्टर वाइज़ दुकान खोलनें , दुकानदारों द्वारा मास्क का प्रयोग करने तथा बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने । हर दुकान में सेनिटाइजर के साथ सोशल डिन्टेसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी ।
पुनीत केशरी
No comments