Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना से दहशत, नही हो रहा सोसल डिस्टेसिंग का पालन


सहतवार (बलिया)। जिले मे दस कोरोना पाॅजिटिव मिलने से नगरपंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो मे दहशत फैल गयी है। बाहर से आ रहे लोगो के बारे मे ग्रामीण क्षेत्रो के लोग स्वयं संज्ञान मे लेकर पुलिस प्रशासन के लोगो को सूचित कर रहे है।वही बाजर खुलने पर  सोसल डिस्टैंसिग का पालन न होना व जहाँ तहाँ सुचना देने के वावजूद लोगो को क्वरंटाइन न होने से लोगो मे प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है।
    लाक डाऊन के दौरान लोगो के सुविधा के लिए  नगरपंचायत मे दुकानदारो को सोसल डिस्टैंसिग का पालन करते हुए दुकान खोलने का निर्देश जारी किया गया। वावजूद यहाँ पर सोसल डिस्टैंसिग का
 खुलेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही  है।जिसको लेकर  बुद्धिजीवी वर्ग  के  लोग काफी चिन्तित है। उन लोगो का  कहना है  कि प्रशासन द्वारा समय समय पर  बैठक बुलाकर लोगो को बताया जाता है कि हर हाल मे  सोसल डिस्टैंसिग का पालन हो , इसके बावजूद यहाँ पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। अगर यही हालात रहा तो कोरोना के मरीजो की घटने के बजाय बढ़ोत्तरी ही होगी। वही महादनपुर , मथौली ,हरपुर, बलेऊर आदि कई ग्राम सभा के लोगो का कहना है कि एक सप्ताह के अन्दर पंजाब,महाराष्ट्र ,उत्तराखण्ड आदि कई जगहो से दर्जनो लोग आये है। इनके बारे मे प्रशासन के लोगो को सूचना दिया गया है। कुछ तो क्वरांटाइन हुए है लेकिन दर्जनो लोग ऐसे है जो बिना  जाँच किये खुलेआम चारो तरफ घुम रहे है। जिनसे कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है।



रिपोर्ट - जेपी सिह

No comments