पोखरी मे डुबने से दो बच्चो की मौत, पूरे गाँव मे कोहराम
सहतवार (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिनहा गांव में रविवार की लगभग 4:30 बजे करीब गांव के ही बगल स्थित डीहा बाबा के पोखरा में स्नान करते समय दो ममेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
वाक्या उस समय हुआ जब अभिषेक गोंड 8 वर्ष पुत्र मानिकचंद गोंड निवासी बिनहा थाना सहतवर एवं अपने मामा के यहां आए प्रिंस गोंड 7 वर्ष पुत्र जितेंद्र गोंड निवासी लूरपुर थाना रेवती ने गांव के ही बगल स्थित डीहा बाबा के पोखरे में लगभग 4:30 बजे करीब स्नान कर रहे थे इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों लड़कों को नहाने से मना कर पोखरे से भगा दिया लेकिन फिर भी लड़के पुनः पोखरे में जाकर स्नान करने लगे जिसे गहरे पानी में जाने से दोनों लड़के डूबने लगे आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चों को पोखरे से बाहर निकाल स्थानीय अस्पताल पहुचाया, जहां चिकित्सक ने देखने के पश्चात दोनों बच्चो को मृतक घोषित कर दिया इस घटना से पूरे गांव ही नहीं पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूबा हुआ है ।
रिपोर्ट - जेपी सिह
No comments