अनलाक-1:बैंक खुलने से चहरे लोग
रेवती (बलिया) : हाट स्पाट के नाम पर रेवती में बंद बैंक की शाखाओं के सोमवार से खुलने से जनता में हर्ष ब्याप्त है । बताते चले कि अग्रिम बैंक के जिला प्रबंधक के आदेश पर कोविड -19 संक्रमण के नाम पर गत 27 मई से नगर में कार्यरत सैटृल बैंक, स्टेट व पूर्वांचल बैंक की दतहां शाखा 21 दिनों के लिए बंद कर दिया था ।
सोमवार को एक घंटा विलंब से बैंक की शाखाएं खुली किन्तू जमा निकासी का कार्य मंगलवार से शुरू होगा ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments