पुलिस ने पीकप पर लदी 110 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सहतवार (बलिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दारू के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सहतवार पुलिस ने शुक्रवार के सुबह सुरहिया गाँव के करीब बिहार ले जा रहे पीकअप पर लदी 110 पेटी अंग्रेजी शराब अलग अलग मात्रा मे अलग अलग ब्राण्ड की बरामद करने मे सफलता हासिल की है।मौके से दो लोगो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार के सुबह सहतवार थानाध्यक्ष मन्टूराम व चौकी इन्चार्ज प्रमोदसिह अपने हमराही सिपाहियो के साथ गस्त पर थे तभी मुखबीर से सुचना मिली कि बाँसडीह कचहरी सहतवार मार्ग पर केवरा के तरफ से पीक अप गाड़ी सेअंग्रेजी शराब का बहुत बड़ा खेप बेचने के लिए बिहार जा रहा है।सहतवार थानाध्यक्ष व चौकीइन्चार्ज प्रमोद सिह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरहिया गाँव के पास गाड़ियो की चेकिग शुरु कर दी।तभी उन्हे एक पीक अप आती हुयी दिखायी दी।जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।पुलिस को देखते ही ड्राईवर गाड़ी लेकर भागने लगा।जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जाँच करने पर गाड़ी मे 110पेटी मे अलग अलग मात्रा मे अलग अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी दारू लदी पायी गयी।जिसमे शीशी पर बार कोड नम्बर भी अंकित था।जिसे पुलिस पकड़ कर सहतवार थाने लायी।जिसमे 8 पीएम पौवा 39 पेटी, आधा5पेटी, फूल14 पेटी,रायल चैलेन्ज पौवा 13 पेटी,आधा 15 पेटी ,मैकडावल फूल 16 पेटी,आधा 6 पेटी ,रायल स्टेट पौवा 2 पेटी पाया गया। पुछताछ करने पर ड्राईवर ने अपना नाम तुफानी यादव पुत्र श्री यादव दलजीत टोला बैरिया व साथ का युवक अर्जुन यादव पुत्र लखी यादव खलीफा टोला भोजपुर ,बिहार थाना कृष्णानगर बताया।
लोगो का कहना है कि इस रास्ते धड़ल्ले से देशी व अंग्रेजी दारु बिहार जाता है। जिसमे कई दुकानदार भी शामिल है जो पैसे की लालच मे महंगा रेट पर बिहार के लिए दारु बेचते है।पुलिस अगर वास्तव मे दारू पर प्रतिबन्ध लगाना चाहती है तो इस दारू पर लगे बार नम्बर से शराब तस्कर के तह तक जा सकती है।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments