119 कोरंटाईन हुये प्रवासियो को दी गयी राहत सामग्री
चिलकहर(बलिया)शुक्रवार को क्षेत्र के विभीन्न गांवो आधा दर्जन गांवो के कोरंटाईन हुये युवको ,पान्डेयपुर,ताखा व बीरपुर समेत एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों पर कोरंटाईन हुये प्रवासी लाभार्थियों ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी रामेश्वर पान्डेय द्वारा ग्राम निगरानी समिति व ग्राम प्रधान गण के साथ मे राहत सामग्री वितरित की गयी।राहत सामग्री पाकर गैर प्रांत से अपने घरो को आकर कोरंटाईन हुये लोगो के चेहरे पर मुस्कान लौट गयी।इस मौके पर सभी प्रधान गण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट - एस के पान्डेय
No comments