Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

12 लाख की विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार



बलिया: पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 15 जून को बैरिया पुलिस ने करीब 12 लाख की विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को उ0नि0 लालबहादुर यादव हमराहियों के साथ रात्रि गस्त में चिरैयामोड़ पर मौजूद थें कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक सफेद बोलेरो पर दो व्यक्ति अवैध शराब भारी मात्रा में लेकर बिहार जाने के लिए टेंगरही मंदिर से चकिया जाने वाले सड़क पर जा रहे है. 

सूचना पर उ0नि0 लालबहादुर यादव मय हमराहीगण व मुखबिर के साथ प्रस्थान कर टेंगरही से चकिया की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुँचे तो टेंगरही की तरफ से एक पिकअप चकिया के तरफ जा रही थी जिसे देखकर मुखबिर द्वारा बताया गया कि यह वही बोलेरो पिकअप है जिसका तेजी से पीछा कर के  पिकअप को रोका गया तो  पिकअप में एक व्यक्ति चालक सीट पर व एक व्यक्ति बगल की सीट पर बैठा था जिनको गाड़ी से नीचे उतार कर नाम व पता पूछा गया.

चालक ने अपना नाम सोनू पुत्र खण्डे तुरहा निवासी ग्राम गायघाट थाना हल्दी जनपद बलिया बताया व दूसरे ने अपना नाम गोलू पुत्र अनिल सिंह, निवासी ग्राम सिताब दियर थाना बैरिया जनपद बलिया बताया । बोलेरो गाड़ी के आगे पीछे देखा गया तो उस पर रजिस्ट्रेशन नं0 अंकित नहीं था व वाहन का कागजात तलब किया गया तो दिखाने में असमर्थ रहें तथा पूछने पर बताया कि गाड़ी पर अंग्रेजी शराब लदी है.

गाड़ी का डाला खोलकर शराब की पेटियों की गिनती की गयी तो विभिन्न ब्राण्डों के कुल 230 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी । जिसमें 150 पेटी 8PM फ्रूटी 180 ML, 20 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 750ML, 20 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 375 ML, 25 पेटी रायलस्टैग 750 ML, 10 पेटी रॉयल स्टैग  180 ML, 05 पेटी राल बैरल 180 ML) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। 

उक्त के संबंध में कागजात तलब किया गया तो नहीं दिखा सकें. वाहन बोलेरो का इंजन नं0 व चेचिस नं0 चेक किया गया तो इंजन नं0 TBL1A25466 व चेचिस नं0 MA1ZN2TBKL1A18883 पाया गया । वाहन को धारा 207 MV ACT में सीज किया गया ।
 इस संबंध में थाना बैरिया में अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 200/20 धारा 60(1)क/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments