जाने किस विधायक ने मोदी सरकार-2 के एक वर्ष पूरे होने पर चलाया जनसंपर्क अभियान
सिकन्दरपुर (बलिया) : मोदी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पुरा होने पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव ने विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 92 व 93 अन्तर्गत करमौता गांव में परिवार सम्पर्क अभियान का शुरुआत किया। इस दौरान विधायक संजय यादव ने अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित पूरें गांव मे घर-घर जाकर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कराये जा रहें विकास कार्यो का लेखाजोखा से संबंधित पत्रक ग्रामीणों को सौपा।
इस दौरान विधायक संजय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार "सबका साथ सबका विकास" के फार्मूले पर काम कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के निचले तबके तक सरकार की सभी योजनाएं पहुंचे। इस मौके पर मुख्य रूप से शोभन राजभर, मंजय राय, ओम प्रकाश यादव, अविनाश राय, मनोज शर्मा, टल्लू राय, शर्मा जी राय, शिव कुमार राय, विपिन कुमार गुप्ता, रमेश राम, गोल्डन राय, लल्लू राय समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments