नहीं थम रहा बलिया में कोरोना का ज्वार, दो और मिलें पॉजिटिव, संख्या हुई 66 पार
बलिया। जिले में मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं।जिलें में कुल मरीजों की संख्या अब 66 हो गई है। जिले में अब तक कुल 64 पॉजिटिव केस थे। वही पहले से भर्ती 64 में से 52 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ एके मिश्र ने बताया कि दुबहर ब्लाक व नगर से सटे अमृतपाली रहमतनगर में एक और नवानगर ब्लाक के जजौली गांव में एक पॉजिटिव केस मिला है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments